Senior Citizen Welfare Association

Supreme Senior Citizen Welfare Association

सुप्रीम सीनियर सिटीजन वेलफेयर एसोसिएशन का 5वां स्थापना दिवस: उमंग, सम्मान और सांस्कृतिक झलकियों का संगम!

आज सामुदायिक केंद्र सेक्टर 40 में सुप्रीम सीनियर सिटीजन वेलफेयर एसोसिएशन ने अपना पांचवा स्थापना दिवस जिसके 360 सदस्य चंडीगढ़ के विभिन्न विभिन्न सेक्टरों से सम्मिलित है, बड़ी धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरला रानी द्वारा भजन एवं प्रार्थना से किया गया। तत्पश्चात दिवंगत सदस्य को श्रद्धांजलि देने के पश्चात ,64 सदस्यों का जन्मदिन केक के साथ तथा उपहार देकर तालिया की गंज में मनाया गया। जिसमें सभी सदस्य फूले नही समा रहे थे। उसके पश्चात , जिन सदस्यों ने पूरे वर्ष में विभिन्न समय पर दिल को छूने वाली प्रस्तुतियां प्रस्तुत की , उनकी संख्या 46 है। उनको संस्था का समृद्धि चिन्ह देकर सभी को सम्मानित किया गया। सरकारी माडल सिनियर सैकंडरी स्कूल, सेक्टर 39 की अध्यापका को सटेट अवार्ड से प्रशासन ने नवाजा था, इसके अतिरिक्त उसको भी ससथा के प्रधान वीएन शर्मा ने गर्म शाल तथा स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया। इसके अतिरिक्त प्रथम श्रेणी के जाने-माने आर्टिस्ट एमके तुली सबसे धन ए पुरुष मनोहर लाल जैन को भी समृद्धि चिन्ह देकर नवाजा गया इनकी अतिरिक्त 46 सदस्य जिन्होंने गत वर्ष उच्चतम श्रेणी के कलाकारी का प्रदर्शन किया उनको भी संस्था के वरिष्ठ सदस्यों द्वारा समृद्धि चिन्ह देकर नवाजा गया ।जे के बेदी, द्वारा पुरानी फिल्मों के जो गाने सुनाएं उसे पूरा हाल तालिया से गूंज उठा। वीना शर्मा ,सुमेश ,जी ,के मेहता तथा अन्य और काफी सदस्यों ने मनमोहक पंजाबी तथा हिंदी गाने सुनाएं। हाल में इतना खुशी का माहौल था कि जिसका वर्णन नहीं किया जा सकता। संस्था के प्रधान वी एन शर्मा ने संस्था द्वारा की गई गतिविधियों पर प्रकाश डाला उन्होंने बताया कि गत वर्ष सदस्यों को धार्मिक स्थलों के दर्शन कराए गए कार्यक्रम में स्वास्थ्य से संबंधित गतिविधियों की गई और भी कई प्रकार की गतिविधियों के बारे में संक्षिप्त में प्रकाश डाला। सरकारी स्कूलों के बच्चों को जिन में सौ सौ बच्चे सम्मिलित थे गर्म वादियां तथा जूते बांटे गए। मीटिंग का संचालन दीदार सिंह जनरल सेक्रेटरी ने बहुत ही अच्छे तरीके से किया अंत में जब वरिष्ठ महिला नागरिकों द्वारा रंजू ग्रोवर रीता शर्मा तथा वरिंदर कौर की अगवाई में जो उन्होंने गिद्दा डालकर धमाल मचाया वह एक विशेष प्रकार से वर्णन योग्य था प्रस्तुत किया गया सभी उपस्थित सदस्यों ने खड़े होकर उनका तालिया से स्वागत किया और सभी ने अपने-अपने मोबाइल से फोटो खींचे और उनको बधाई दी और और सभी काफी सदस्यों ने आज की स्थापना दिवस की गतिविधियों को अपने-अपने मोबाइल के कमरे में कैद किया तत्पश्चात बहुत ही स्वादिष्ट भजन प्रस्तुत किया गया