जय महाभारत पार्टी ने हरियाणा विधान सभा चुनाव 2024 के लिए एजेंडा पेश किया!
चंडीगढ़, 4 सितंबर 2024 : जय महाभारत पार्टी के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष भगवान श्री अनंत विष्णु (प्रभु), पार्टी के हरियाणा विधानसभा चुनाव प्रभारी राजीव खोसला और पार्टी नेताओं ने प्रेस क्लब चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विधान सभा चुनाव के लिए अपनी पार्टी का चुनावी एजेंडा पेश किया। इस अवसर पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि उनकी पार्टी विधान सभा चुनाव में 90 सीटों पर चुनाव लडेगी। इस अवसर पर उन्होंने अपनी पार्टी का विधान सभा चुनाव के लिए एजेंडा पेश किया।
जय महाभारत पार्टी के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष भगवान श्री अनंत विष्णु (प्रभु) ने एजेंडा पेश करते हुए कहा कि हम संपूर्ण हरियाणा राज्य में शराब पर पाबंदी लगाएंगे, जरूरतमंद महिलाओं को कम दामों में मकान बनाने के लिए भूमि उपलब्ध करवाएंगे और 25 पैसे ब्याज पर ऋण उपलब्ध कराएंगे। इसके साथ ही राज्य में एलपीजी गैस पर पाबंदी लगाकर सोलर स्टोव कम दामों में उपलब्ध कराएंगे और मात्र 50 व 100 रुपए में गोबर गैस सिलेंडर उपलब्ध कराकर रसोई घर का खर्च कम करेंगे और रोज मारा खाद्य पदार्थ वस्तुओं में भी दाम कम कराकर आर्थिक बोझ कम करेंगे। संपूर्ण हरियाणा में नए स्कूल और कॉलेज बनाकर बेहतर मुफ्त शिक्षा प्रदान करेंगे और संपूर्ण हरियाणा में नए अस्पतालों को बनाकर बेहतर मुफ्त चिकित्सा और दवाइयां उपलब्ध करवाएंगे। इसके साथ ही संपूर्ण हरियाणा राज्य को भारत का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने का प्रयास करेंगे।
संपूर्ण हरियाणा में सभी नदियों को जोड़कर खेती बाड़ी करने वाले और स्वच्छ पीने का पानी और सिंचाई योग्य स्वच्छ पानी की व्यवस्था को सुचारु किया जाएगा, किसानों को एम एस पी मुहैया करवाई जाएगी, हर गांव में सरकारी मार्केट यार्ड बनाकर किसानों से फसल लेकर उसके उक्त पैसे तुरंत दिए जाएंगे। इसके साथ ही नई टैक्स पॉलिसी बनाकर जीएसटी 28% से हटाकर टैक्स 16% लागू करके जनता को राहत देंगे। राज्य में विधायकों को अपने क्षेत्र में स्थाई कार्यालय एवं आवास बनाकर जनता की समस्याओं को शीघ्र समाधान करने की व्यवस्था बनाई जाएगी। हरियाणा में 100% बेरोजगारी को खत्म करके सभी को रोजगार का प्रदान करेंगे और बेहतर सड़क और इंफ्रास्ट्रक्चर प्रदान करेंगे। पेड़ पौधे लगाकर प्रकृति का सौंदर्यकरण करेंगे, जिससे सभी को ऑक्सीजन मिलती रहे, सभी का स्वास्थ्य बेहतर रहे और पशु पक्षियों का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा। इसके साथ ही राज्य में हर प्रकार की महंगाई पर नियंत्रण करेंगे और मिलावटी खाद्य पदार्थों पर रोकथाम लगाएंगे। जनता पर हो रहे हर प्रकार के अत्याचार पर विराम लगाकर अच्छा लॉ एंड ऑर्डर मेंटेन करेंगे।
उन्होंने आगे कहा कि फौजियों के परिवार को किसी भी सरकारी कार्य के लिए कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। उनका हर प्रकार का कार्य घर पर ही बैठकर सरकार द्वारा करवाया जाएगा, क्योंकि फौजी सरहद पर देश रक्षा करता है, जिसकी बदौलत हर भारतीय सुख चैन की नींद सोता है।
More Stories
vets to start agitation again
Delay in restoring pay parity forcing vets to restart agitation
मोहाली प्रेस क्लब की नई टीम का ताजपोशी समारोह: मीडिया की जिम्मेदारियों पर जोर!