Pathan Majra

Pathanamajra MLA accused of grabbing land worth crores: Elderly couple appeals for justice

पाठनमाजरा विधायक पर करोड़ों की जमीन हड़पने का आरोप: बुजुर्ग दम्पति ने इंसाफ की लगाई गुहार!

चंडीगढ़, 12 अगस्त— चंडीगढ़ प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में बलजीत कौर ने गंभीर आरोप लगाए हैं कि उनके पति लखमीर सिंह को धोखे से एक पावर ऑफ अटॉर्नी पर साइन करवा कर अमनदीप कम्बोज उर्फ ढोट और अन्य पांच लोगों ने पटियाला में 5 किले जमीन अपने नाम करवा ली। बलजीत कौर ने आरोप लगाया कि अमनदीप ने उन्हें यह विश्वास दिलाया कि वह उनके पुराने झगड़े को सुलझाने में मदद करेगा और इसके बदले में एक किले की जमीन उनकी नाम पर करवा देगा, जिसे बाद में बेचकर पैसे वापस मिल जाएंगे।

बलजीत कौर ने बताया कि अमनदीप ने मार्च 2024 में उन्हें पटियाला के तहसीलदार के दफ्तर बुलाया और वहाँ जनरल पावर ऑफ अटॉर्नी पर साइन करवा लिए। इसके बाद अमनदीप ने बलजीत कौर की 22 बीघा 17 बिस्वा जमीन जशनदीप के नाम करवा ली। इसके अलावा, बलजीत कौर ने बताया कि अमनदीप ने उनके बैंक खातों से 11 लाख रुपए, 4,70,000 रुपए और 5 लाख रुपए नकद ले लिए, जिससे उन्हें पहले ही शंका होनी शुरू हो गई थी।

इसके कुछ दिनों बाद जब बलजीत कौर ने अपने गांव के पड़ोसियों से सुना कि उनकी जमीन पर प्रॉपर्टी डीलर आ रहे हैं, तब उन्हें इस फर्जी रजिस्ट्री के बारे में पता चला। अमनदीप ने बलजीत कौर के आरोपों को नकारते हुए कहा कि उन्होंने अपनी मर्जी से साइन किए थे। रजिस्ट्री में 6 लाख, 10 लाख और 20 लाख के आरटीजीएस का जिक्र था, लेकिन ये रकम कभी बलजीत कौर के खातों में आई ही नहीं।

बलजीत कौर ने एसएसपी पटियाला से इस मामले की शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अमनदीप ने पहले जालंधर में भी 85 लाख का फ्रॉड किया और अब उन पर आरोप लगा रहा है। इसके अलावा, बलजीत कौर और उनके परिवार को जान से मारने की धमकियाँ भी मिल रही हैं। एसएसपी पटियाला ने उनके शिकायत पर कोई ध्यान नहीं दिया और कहा कि जमीन उनके लोगों के नाम कर दी गई है, अब जो करना हो करें।

इस मामले की गंभीरता को देखते हुए बलजीत कौर ने प्रशासन से इंसाफ की गुहार लगाई है और आत्मदाह की धमकी भी दी है, क्योंकि उन्हें अब किसी और मदद का कोई रास्ता नजर नहीं आ रहा। यह मामला भ्रष्टाचार और धोखाधड़ी के गंभीर आरोपों की ओर इशारा करता है, जिसमें एक राजनीतिक पहुंच वाला व्यक्ति बुजुर्ग दम्पति को ठगने का आरोपित है।